जब तुमने प्यार के निशाँ कागज़ पर बनाए थे
हमने उन निशाँ को सिरहाने पर सजाये थे
महसूस की थी हमने उन सांसो की महक
जब हमने उन निशाँ पर निशाँ मिलाये थे
रातों को जाग हमने दिन के सपने सजाये थे
जब हमने उन निशाँ पर निशाँ सजाये थे
याद है वो रात जब तुम सपनो में आए थे
सपनो में आकर ख्वाबों से जगाये थे
रख कर हाथों पर हाथ लकीरों को मिलाये थे
करता हूँ इंतजार याद है कल का इकरार
करीब से गुजरता है बदनसीब है खरीदार
कागज़ के दाम हमने भी चुकाए थे
सिरहाने कोरे लिहाफ बिछाये थे
वो पर ऐसे थे की शरीर को साँसों से
और साँसों को ख़ुद से चुराए थे
कब से खोई दुनिया में कागज़ के महल सजाये थे
To : Inspiration
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment