सिर पटकती फिर सिसकती पत्थरों ने बोला है
देख दिल इस देवता का पत्थर मोम सा पिघला है
यत्न करती प्रयत्न करती अब पश्चताप का मेला है
देख दिल इस देवता का पत्थर मोम सा पिघला है
रह रही थी जिस महल पर ख्वाबों का मेला है
अब समझ कर अब सहम कर पश्चाताप झेला है
फिर सिसकती सिर पटकती पत्थरों ने बोला है
यत्न करती प्रयत्न करती अब पश्चताप का मेला है
सुन सुनहरी सुन सुनहरी अब रात का बसेरा है
चाँद चाँदनी और पलंग बस जज्बातों का फेरा है
फिर सिसकती सिर पटकती पत्थरों ने बोला है
यत्न करती प्रयत्न करती अब पश्चताप का मेला है
नग्न पैर है केश खुले है ये तो रैन बसेरा है
जीना था तेरी खातिर अब मरना हक मेरा है
फिर सिसकती सिर पटकती पत्थरों ने बोला है
यत्न करती प्रयत्न करती अब पश्चताप का मेला है
अब खड़ी इस दरवाजे पर मोक्ष बना तू मेरा है
ईस्वर नही अल्लाह नही अब सब कुछ तू मेरा है
इस जिस्म पर इस रूह पर हक केवल तेरा है
फिर सिसकती सिर पटकती पत्थरों ने बोला है
यत्न करती प्रयत्न करती अब पश्चताप का मेला है
सिर पटकती फिर सिसकती पत्थरों ने बोला है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment